दिलीप अवस्थी
मुलायम परिवार की भितरघात अब महल से निकल कर चुनावी चौराहों पर आ गयी है I चाचा -भतीजे के बीच शीतयुद्ध अब मुखर हो चला है I मुखिया मुलायम सिंह बस मूक दर्शक बने कभी अपने भाई तो कभी अपनी छोटी बहु को रिझाने में जुटे रहते हैं I उनकी तरफ से अखिलेश के हिस्से में लताड़ ही आती है I
अब आप एक बार इटावा और उसके आसपास लगे पोस्टरों को निहारिये बात साफ़ हो जाएगी I पोस्टर में या तो शिवपाल सिंह नज़र आएंगेया शिवपाल और मुलायम I न तो मुख्यमंत्री अखिलेश का कहीं पता है और न ही किसी और नेता का I हाँ सपा की सायकिल जरूर नज़र आएगी I
पिछले दो दिनों से जसवंतनगर सीट, जहाँ से शिवपाल चुनाव लड़ रहे हैं, का मुलायम सिंह ने सघन दौरा किया और घर घर जाकर अपने भाई के लिए वोट मांगे I कई चुनावी सभाएं संबोधित करते हुए मुलायम ने शिवपाल को भारी मतों से जिताने कीअपील की I यहाँ तक कहा की समझ लेना मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूँ I
यह भी कहने से मुलायम नहीं चुके कीसरकार तो सपा की ही थी लेकिन अगर कोई नाराज़गी हो तो भूल जाना, माफ़ कर देना I क्या करें हम तो अखिलेश के मंत्रियों से लोगों के काम करने की चिरौरी ही करते रहे पर इनमंत्रियों ने कुछ नहीं किया I अखिलेश से भी शिकायत की और जब शिवपाल को हटाया तो हमने बहुत समझाया पर बात बेकार गयी I अब क्या करें वह भी तो हमारा लड़का ही है I
उधरलखनऊ की कैंट सीट से भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक की पत्नी अपर्णा (बिष्ट)) यादव भीअपने चर्चित बयानों के कारण सपा के कोपभाजन का सामना कर रही हैं I पहाड़ी ठाकुर परिवार से सम्बंधित अपर्णा ने अपनी चुनावी सभा में कह डाला कि देश में अब आरक्षण जातिगत न हो कर स्थितिगत यानी गरीबी आधारित होना चाहिए I बात अपने आप में काफी दमदार है पर सपा की राजनीति के खिलाफ बैठती है I पार्टी ने भी उन्हें आदेश दे दिया की वह नीतिगत मामलों परबयान न देकर केवल अपने चुनाव तक ही सीमित रहें I
मुलायम की बहु के लिए इस सीट से जीतना आसान नहीं होगा क्यों की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी यहाँ से पिछली बार जीती थी I इस बार वह भाजपा की प्रत्याशी हैं i इस क्षेत्र मेंउन्होंने काफीमेहनत की है जबकि अपर्णा बिलकुल नया चेहरा हैं I मुलायम सिंह की बहु होने के बाद भी उनके मंच पर कांग्रेसी नेता ज्यादा और सपाई नेता कम नज़र आते हैं I हालाँकि इटावा से आकर ससुरजी अपर्णा के लिए भी चुनावी सभा करने वाले हैं I
No comments:
Post a Comment